शहर के 5 लोगों ने कोरोना को किया पराजित, आज अस्पताल से लौटेंगे घर
शहर में शनिवार को एक साथ 7 नए कोरोना संक्रमित मिलने से मचे हड़कंप के बीच एक राहत भरा समाचार भी मिला। पहले से अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों में से 5 पूरी तरह से ठीक हो चुके है। इन सभी 5 का सैकंड रिपीट सैंपल भी निगेटिव आया है। जबकि पाली से यहां लाकर भर्ती किए गया एक युवक ठीक होकर अपने घर लौट चुका है। जो…